हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार को भी ऊना में 4, चंबा से 3 और कांगड़ा से 1 नया मामला सामने आया है। यानी दोपहर तक कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं जिसके साथ प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 185 हो गए हैं। इसके साथ ही अभी तक 364 लोग कोरोना की जंग से छुटकारा पा चुके हैं।
प्रदेश में कुल 568 मामले हैं जिनमें 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कांगड़ा में अभी तक कुल 48 मामले एक्टिव चल रहे हैं जबकि ऊना में अब 36 मामले एक्टिव हो चुके हैं। सोलन में एक साथ आए मरीज़ों से संख्या अब 28 चल रही है जबकि हमीरपुर में अब कुल 26 मामले हैं।