Follow Us:

राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस ने शिमला में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

पी. चंद, शिमला |

कांग्रेस का पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन है । कोरोना और चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को देखते हुए इस बार देश भर में सादगी के साथ राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने रक्तदान ओर राशन बांटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया । इस मौके पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इसके अलावा आइजीएमसी ओर केएनएच अस्पताल में कांग्रेस ने कोरोना वॉरियर को संम्मानित किया और जरूरतमंदों को राशन भी वितरित किया गया ।

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि चीन भारत सीमा पर जवान शहीद हुए हैं और कोरोना को देखते हुए इस बार राहुल गांधी का जन्मदिन आज देश भर में सादगी के साथ मनाया जा रहा है । प्रदेश में रक्तदान, राशन बांटकर ओर कोरोना वॉरियर को सम्मानित किया गया है ओर राहुल गांधी के लंबी उम्र की कामना भी की गई है । इसके अलावा आपदा राहत कोष में जमा हुई राशि को भी अस्पतालों में वेंटिलेटर के लिए सौंपा गया है । उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे कांग्रेस ने राशन बाटने के साथ साथ ही मजूदरों को उनके घरो को भेजा गया है ।