Follow Us:

कुल्लू SP गौरव सिंह ने टॉपर छात्र प्रकाश को दी बधाई

पी. चंद |

विज्ञान संकाय में पूरे प्रदेश में टॉप पर रहे कुल्लू के छात्र प्रकाश कुमार के इस उपलब्धि पर जहां माता-पिता फूले नहीं समा पा रहे हैं वहीं जिला कुल्लू पुलिस के द्वारा भी विशेष रूप से छात्र प्रकाश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने भी छात्र प्रकाश कुमार से मुलाकात की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित एसपी कार्यालय में प्रकाश कुमार अपने माता पिता संग पहुंचा और उसने एसपी कुल्लू गौरव सिंह से भी मुलाकात की। गौरव सिंह ने जहां उसे परीक्षा में टॉप आने पर बधाई दी वहीं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान गौरव सिंह ने अपने छात्र जीवन काल के कुछ बातें भी उसके साथ साझा की वही उसे भविष्य में आने वाली शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी। ताकि वह आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अपने आपको तैयार कर सके। वहीं छात्र प्रकाश कुमार ने भी एसपी कुल्लू गौरव सिंह से वार्तालाप की ओर भविष्य बारे में भी कुछ सवाल किए जिसका एसपी कुल्लू गौरव सिंह के द्वारा जवाब दिया गया।
 
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि कुल्लू जिला का छात्र प्रदेश भर में टॉप आया है और अन्य छात्रों को भी इस से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां कुल्लू में नशा एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है और पुलिस और अन्य लोग इस दिशा में कार्य कर रहे हैं ऐसे में छात्र की मेहनत रंग लाई है। अन्य छात्र भी इससे प्रेरणा ले और अपने भविष्य को मजबूत बनाकर देश सेवा की दिशा में कार्य करें। वहीं, प्रकाश कुमार ने बताया कि एसपी कुल्लू से मिलकर बहुत खुशी हुई और उन्होंने उसके साथ आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में चर्चा की जिससे उसे काफी मदद मिली है कि भविष्य में किस तरह से आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें