स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बपयाड व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरी काथला में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई। रोगी कल्याण समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बपयाड की सचिव डॉ शिखा शर्मा ने बताया कि समिति के पास वर्ष 2019 -20 में 2,78,032 रुपये थे जिसमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रख रखवा और लोगो की अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए 1 लाख 05 हजार 395 रुपये खर्च किए गए।
खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगो की सुविधा के लिए बैंच, आपातकालीन दवाई खरीदना, बिजली पानी के बिलों के खर्चे, अस्पताल की छोटी मोटी मुरामत करवाना, तथा अस्पताल में बाउंडरी वाल और गेट बनाने का प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी ने साल 2020-21 को 2 लाख 45 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति दी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहरी काथला की सचिव डॉ मधुबाला ने बताया कि रोगी कल्याण समिति के पास साल 2019 -20 में 1 लाख 76 हजार 903 रुपये थे जिसमें से 1 लाख 30 हजार 043 रुपये अस्पताल की आवश्यक सुविधाओं के लिए खर्च किए। खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा के लिए कंप्यूटर, आपात कालीन दवाई, बिजली के बिलों के प्रबधान, लोगो के लिए बैंच व फर्नीचर के लिए साल 2020-21 के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये का प्रस्ताव पारित किया ताकि लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जा सके।