हिमाचल प्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद सट्टा बाजार भी उफान पर है। सट्टा बाजार में हर विधानसभा के मुताबिक पैसे लगाए जा रहे हैं। छोटे से बड़े स्तर पर यह खेल चल रहा है। एक ओर जहां नुक्कड़ और चौक-चौराहों पर समर्थक अपने-अपने नेता को विजयी घोषित बता रहे हैं, वहीं स्थिति को देखते हुए सट्टेबाज भी बड़ी-बड़ी बोले लगाने से नहीं चूक रहे। इसी कड़ी में हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट सुजानपुर पर बोलियां लग रही हैं।
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि सट्टा का बाजार सुजानपुर में अब रुपये में नहीं बल्कि सोने (गोल्ड) में तय हो रहा है। वह भी 10 या 50 ग्राम का नहीं बल्कि पूरे एक किलो का। जी हां, समाचार फर्स्ट को जहां तक ख़बर हाथ लगी है। उसके मुताबिक हमीरपुर जिले से ही सोने के दो बड़े व्यापारियों में सुजानपुर सीट को लेकर 1 किलो सोने का सट्टा लगा है। एक ने राजेंद्र राणा और दूसरे प्रेम कुमार धूमल पर दांव खेला है।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच इस सट्टे को लेकर कागजी प्रक्रिया भी पूरी की गई है। दोनों तरफ का सोना किसी तीसरी पार्टी के पास है। जो शर्त जीतेगा उसके हिस्से के सोने के साथ एक किलो जीत का सोना दे दिया जाएगा।
वैसे इस ख़बर को लेकर ज्यादा रोमांचित नहीं बल्कि अफोसस जाहिर करने की जरूरत है। क्योंकि, जो स्टेट कर्ज के बोझ तले दबा है। जहां पर एक तबका दो जून की रोटी के लिए दिन-रात संघर्ष कर रहा है, जहां का युवा बेरोजगार है और उनमें से अधिकांश नशे की चपेट में है, वहां पर चुनावी राजनीति में जीत-हार के बदले इतने बड़े सट्टे लग रहे हैं।