हिमाचल प्रदेश में कोरोना के एक साथ मामले बढ़ने लगे हैं। जैसे-जैसे रियायत मिलती जा रही है प्रदेश में कोरोना बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब प्रदेश सरकार ने केवल इमरजेंसी में ही बाहर से आने वाले लोगों को अनुमति देने की बात कही है। मंगलवार का दिन भी प्रदेश के लिए काफ़ी ख़राब रहा। सुबह सवेरे हमीरपुर में जहां 19 मामले सामने आए थे वहीं कांगड़ा में भी 6 नए मामले सामने आए हैं।
इनमें से एक व्यक्ति भवारना का निवासी है जो दिल्ली से लौटा है और परौर में क्वारंटीन है। इसे धर्मशाला इलाज के लिए रखा गया है। फतेहपुर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, उनकी पत्नी और 12 और 6 साल की बेटियां भी संक्रमित पाई गई हैं। ये सभी दिल्ली से लौटे हैं। जवाली का 19 वर्षीय भी संक्रमित पाया गया है जो दिल्ली से लौटा था। इन पांचों को डीसीसीसी डाढ़ रखा गया है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 314 मामले एक्टिव हो गए हैं। सुबह भी कांगड़ा में 8 कोरोना के नए मामले सामने आए थे।