विकास खंड धर्मशाला मनरेगा में 2018-19 तक के सभी काम पूर्ण करने वाला पूरे उत्तर भारत में एकमात्र ब्लॉक बन गया है। समस्त उत्तर भारत में विकास खंड धर्मशाला पहला ऐसा ब्लॉक है, जिसने मनरेगा स्कीम के अंतर्गत 2018-19 तक के सभी काम पूर्ण कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार 2015-16 तक 2954 कार्य, 2016-17 में शुरू किए गए 543, 2017-18 में शुरू किए गए समस्त 405 और 2018-19 में शुरू किए गए समस्त 488 काम पूर्ण कर लिए गए हैं। भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मनरेगा के अंतर्गत 2015-16, 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में शुरू किए गए कामों को प्राथमिकता से पूरा करना था, जिसमें विकास खंड धर्मशाला ने पूरे उत्तर भारत भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही 2019-20 में शुरू किए गए 377 काों को भी जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर मनरेगा समग्र मुहिम के तहत विकास खंड धर्मशाला में 17 विभिन्न प्रकार के कामों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनमें केंचुआ खाद पिट, बकरी शेड, मुर्गी आश्रय, गोशाला, पौधरोपण, फूलों की नर्सरी, शौचालय निर्माण, वर्षा जल संग्रहण टैंक इत्यादि जैसे व्यक्तिगत कार्य किया जा रहे हैं। इससे एक ओर लोगों को घर-द्वार पर काम मिल रहे हैं। ऐसी परिसंपत्तियों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लोगों के आय के साधन भी सृजित हो रहे हैं।
धर्मशाला में अभी तक मनरेगा समग्र के अंतर्गत 250 से अधिक व्यक्तिगत कामों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें विकास खंड ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। मनरेगा समग्र की सफलता के संकेत आने शुरू हो गए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विकास खंड के तहत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में 350 नए जॉब कार्ड बने हैं, जबकि नए कार्ड बनाने का कार्य अभी चला हुआ है। खंड विकास अधिकारी धर्मशाला अभिनीत कात्यायन ने कहा कि प्रार्थी के आवेदन किए जाने के 20 दिन के भीतर कार्य को स्वीकृत कर व्यक्तिगत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।