ऊना के गगरेट में मंदिर में हुई चोरी करने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले में पुलिस ने चारों आरोपियो को अंब-अख़रोट से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग घुमंतू हैं और छज वगैराह बेचने का काम करते हैं। ये लोग करीब 20 साल से अम्ब रेलवे स्टेशन के पास और अखरोट गांव में रह रहे हैं। इनके आधार कार्ड भी हिमाचल के रजिस्टर हैं। वारदात के दौरान सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ 4 लोग ही दिखे थे। लेकिन चोरों ने ये बात पुलिस के समक्ष कबूली है कि छह लोग वारदात में शामिल थे।
चोरों ने इस बात को स्वयं कबूल कर लिया कि उन्होंने 1000 रुपये नकदी और 400 ग्राम चांदी चुराई है। मंदिर में सुरक्षा प्रबंध पुख्ता होने के बावजूद चोरी होने पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस को अभी बाकी दो चोरों की तलाश है। थाना प्रभारी गगरेट हरनाम सिंह का कहना है चार लोग मंदिर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दो तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा।