Follow Us:

देश में साढ़े 4 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 15 हजार से ज्यादा मामले किए दर्ज़

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15 हजार 968 नए मामले सामने आए हैं और 465 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है, जिनमें से 1 लाख 83 हजार 022 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 2 लाख 58 हजार 685 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 14 हजार 476 लोगों की मौत हो चुकी है।