हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग के सदस्य डॉ एसपी कत्याल ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। कुछ विश्वविद्यालयों में पाई गई अनियमितताओं पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए और उनके अकादमिक सत्र भी खराब नहीं होने चाहिए। इसके लिए आयोग को अपने स्तर पर पहल करनी चाहिए, क्योंकि यह विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा प्रश्न है।
उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने आयोग को उनके क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की वस्तुस्थिति रिपोर्ट भी प्रदान करने को कहा। डॉ. कत्याल ने आयोग द्वारा राज्य के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा और निगरानी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए की गई पहल की भी जानकारी दी।