जिला हमीरपुर में सुजानपुर एवं नादौन उपमंडल की तीन पंचायतों के पांच गांवों को कंटेनमेंट जोन से विमुक्त कर दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी हरिकेश मीणा ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के उपरांत सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चलोह के गांव छनेड में वार्ड नम्बर-4 को 10 जून को और नादौन उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बूणी के गांव छल छोटा और जमनोटी बड़ी में वार्ड नम्बर 3 गांव बूणी वार्ड नम्बर-2 और ग्राम पंचायत नौहंगी/नरयाह का गांव लाहड़ (रंगस से कांगू जाते हुए बांई तरफ का गांव) को 11 जून को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
आदेशों में कहा गया है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाईंडिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान और कंटेनमेंट अवधि में संक्रमण का कोई नया मामला यहां सामने नहीं आया है। ऐसे में इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में रखने की आवश्यकता नहीं है और इससे विमुक्त किया जाता है। अब यहां जिला के सामान्य भागों की तरह कर्फ्यू में ढील के दौरान विभिन्न गतिविधियों की छूट रहेगी। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।