Follow Us:

मंडीः लड़भडोल के गांव कलेहङू में पशुशाला पर गिरी आसमानी बिजली, करीब 70 हजार का हुआ नुकसान

पी. चंद, शिमला |

जिला मंडी में लड़भडोल तहसील की ग्राम पंचायत कोलंग के अंतर्गत कलेहङू गांव में आसमानी बिजली गिरने से पशुशाला में आग लगने का मामला सामने आया है आसमानी बिजली गिरने से पशुशाला में हुए घास में आग लग गई एक स्थानीय व्यक्ति ने इसे अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। कलेहङू गांव के रोशन लाल सुपुत्र नौधा राम ने बताया कि मंगलवार रात को 12 बजे के करीब जब तेज बारिश हो रही थी तो उनके घर से करीब 200 मीटर के दूरी पर उनकी पशुशाला में आसमानी बिजली गिरने से पशुशाला में रखा  2000 पूला घास तथा इमारती लकड़ी जल गयी।

गांव के लोगों ने जब पशुशाला को जलते देखा तो उन्होनें शोर मचाया अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया लेकिन पशुशाला के अंदर रखा घास और इमारती लकड़ी जल गयी। कलेहङू निवासी रोशन लाल ने बताया कि इस आगजनी में उनका करीब 70 हजार का नुकसान हुआ। इस घटना के बारे में उन्होनें पुलिस चौकी लड़भडोल में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।