हमीरपुर में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 2 पुरुष नादौन से है और एक महिला गलोड़ से है। भोरंज से एक और बड़सर से 2 और एक का सैम्पल हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से लिया गया है। इसके साथ ही हमीरपुर में 3 मरीज़ ठीक भी हुए हैं।
कांगड़ा में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें 32 वर्षीय युवक निवासी पुड़वा और 19 वर्षीय युवक निवासी कुराल शामिल हैं जो कि दिल्ली से लौटे थे। इसके साथ ही एक 43 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है जो उत्तरापुर जयसिंहपुर से हैं। ये भी दिल्ली से वापस लौटी हैं। इन तीनों को डीसीसीसी डाढ़ शिफ्ट कर दिया गया है। इससके साथ ही चंबा में 4 कोरोना के केस आए हैं। इन सब की ट्रैवल हिस्ट्री भी बाहरी राज्यों से जुड़ी बताई जा रही है।
इससे पहले आज दोपहर सोलन में 3 केस आए थे, यानी अब तक कुल 17 मामले आज के दिन में सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की शाम को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 318 मामले एक्टिव चल रहे हैं। हमीरपुर, कांगड़ा औऱ चंबा के मामले जोड़ने के बाद ये आंकड़ा बढ़ सकता है जिसका डिटेल 9 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन में आ सकता है।