हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 10 बजे सचिवालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में कोरोना से हुए नुकसान से निबटने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। हिमाचल सरकारी स्कूलों में नियुक्त 6799 पीटीए शिक्षकों को नियमित करने का फैसला हो सकता है। बस किराया बढ़ोतरी की निज़ी बस ऑपरेटर की मांग पर भी आज चर्चा हो सकती है। हालांकि सरकार इस बढ़ोतरी के पक्ष में नहीं है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की एक प्रेजेंटेशन भी रखी गई है। जिसमें कोविड से निबटने की स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों और आगामी रूपरेखा का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। कैबिनेट सब कमेटी की शिफारिशों पर भी कैबिनेट में विचार किया जाएगा। साथ ही 12 हजार करोड़ की अनस्पेंट मनी को लेकर भी कोई निर्णय हो सकता।