हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता औऱ सचिव अरुण शर्मा ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना के चलते सरकार कन्फ्यूज चल रही है। एक तरफ सरकार प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश में प्रवेश करने वालो के e-pass पर सख्ती कर रही है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश का पर्यटन एवम उड्डयन विभाग हेली टेक्सी शुरू कर रहा है।
रोजाना सरकार अपने फैसलों पर यू टर्न लेने में लगी है। शर्मा ने कहा हिमाचल में पर्यटन उद्योग ठप पड़ा है औऱ सरकार के पास अभी तक कोई भी ऐसी योजना नहीं जिससे पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने सरकार की ई पास सुविधा पर भी आरोप लगाया कि जिले के अधिकारी सिफारिशों पर पास दे रहे है। असली जरूरतमंदों को पास ही नहीं मिल रहे है।