हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। ताजा मामले में कांगड़ा के एक 57 वर्षिय कोरोना पॉजिटिव मरीज की नेरचौक अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति कांगड़ा के भवारना का रहने वाला है। कोरोना के चलते इसे नेरचौक अस्पताल मंडी में भर्ती किया गया है। इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 7 पहुंच गया है। जबकि कांगड़ा जिला में कोरोना से यह दूसरी मौत हुई है। इससे पहले जिला में धर्मशाला के एक तिब्बती मूल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी। वहीं, आज अभी तक हमीरपुर जिला से कोरोना का एक नया मामला सामने आया है।
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल नेरचौक से मिली जानकारी के अनुसार किडनी रोग से ग्रसित 57 वर्षीय एक कोरोना पॉजटिव मरीज की मौत हुई है जिसे मंगलवार को यहां पर भर्ती करवाया गया था। वह कांगड़ा जिले के भवारना क्षेत्र से सबंधित था और किडनी की समस्या होने के चलते जब वह कोरोना पॉजटिव निकला तो उसे यहां पर भेजा गया था। उसके अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों व कांगड़ा प्रशासन के साथ बात शुरू की है ताकि इसे अंतिम रूप दिया जा सके।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 807 हो गया है। इसमें से 319 एक्टिव केस हैं जबकि 468 व्यक्ति स्वस्थ हो चुकें है जबकि 7 लोगों की प्रदेश में अभी तक कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, कांगड़ा जिला की बात करें तो कांगड़ा में कोरोना के कुल मामला 211 हैं । इसमें से 87 एक्टिव केस हैं जबकि 122 लोग स्वस्थ हो चुके है और जिला में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है।