Follow Us:

PTA, PAT और पैरा टीचर होंगे रेगूलर, कैबिनेट बैठक का फैसला

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक की जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। सरकार ने निर्णय लिया है कि PTA, PAT और पैरा टीचर को रेगूलर किया जाएगा। इससे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे 6500 पीटीए, 3300 पैट और 97 पैरा टीचर को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सेब के दामों में MIS के तहत 50 पैसे की वृद्धि की गई है। अब 8 रुपये 50 पैसे कम से कम सेब का रेट रहेगा। आम, किनू वगैराह के दामों में भी बदलाव किए गए हैं।

कैबिनेट के फैसले…

  • 500 पोस्टें जूनियर ऑफिसर एसिस्टेंट की HPSSC के जरिये भरी जाएंगी
  • स्टेट ह्यूमन राइट्स डिपार्टमेंट में 42 पोस्टें भरी जाएंगी
  • नशा निवारण बोर्ड में 1 पोस्ट बनाई जाएगी जो कनविनर कम एडवाइज़र की होगी
  • चंबा के लेच में खुलेगा प्राइमरी हेल्थ सेंटर, टांडा में 2 पोस्टें भी भरी जाएंगी
  • ऊना के डेरा बाबा में खुले PWD डिपार्टमेंट में 5 पोस्टें भरी जाएंगी
  • मिडल स्कूल भुड और हाई स्कूल रामपुर को अपग्रेट किया जाएगा, साथ ही 10 पोस्टें भी भरी जाएंगी सोलन में