प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा सरकारों ने पेट्रोल, डीज़ल, बिजली, सीमेंट,खाद्य पदार्थों और जनता की ज़रूरत के तमाम सामानों की कीमतों में बेतहाशा बृद्धि करके आर्थिक कुप्रबन्धन का परिचय दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के रेट बढ़ाने पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस राज्य को विद्युत उत्पादक राज्य के तौर पर जाना जाता हो उस राज्य की जनता को कीमत में बढ़ोतरी कर दिया गया करंट का झटका सरकार की जनता के प्रति निष्ठुरता को प्रदर्शित करता है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जहां कोविड-19 की बजह से लोग बेरोज़गार हो गए, व्यापार धंधे चौपट हो गए पेंशनरों और कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता फ्रीज़ कर दिया गया वहां ऐसी स्थिति में राहत प्रदान करने की बजाए सरकारें मंहगाई का चाबुक चला रही हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली जनता द्वारा जनता के लिए चुनी हुई सरकार की बजाए ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह है जिसकी नीति हर तरह के हालात में धन की उगाही कर खजाने को भरना है। प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा सरकारों ने अपने फैसलों से सिद्ध कर दिया है कि वर्तमान सरकारों का जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। उनका उद्देश्य जुमलेबाजी करके मात्र सत्ता हासिल करना था।