Follow Us:

नीरज भारती की गिरफ्तारी का विरोध शुरू, कई जगहों पर दर्ज कराया गया विरोध

मृत्युंजय पूरी |

कांग्रेस नेता और पूर्व सीपीएस नीरज भारती के ऊपर राजद्रोह केस के तहत गिरफ्तारी को लेकर आज प्रदेश भर में युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और संबंधित डीसी और एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजें । नगरोटा बगवां में युवा कांग्रेस ने भी एक प्रस्ताव पारित कर नीरज भारती की गिरफ्तारी के विरूध राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ये ज्ञापन एसडीएम नगरोटा बगवां को सौंपा गया।

इसके साथ ही धर्मशाला में भी युवा कांग्रेस ने नीरज भारती की गिरफ्तारी के विरोध में हुंकार भरी। इसके अलावा ऊना बिलासपुर और कांगड़ा के अलग-अलग हिस्सों में भी विरोध दर्ज कराया गया। सभी ने नीरज भारती की गिरफ्तारी को सरकार की साजिश बताया ।

बता दें कि नीरज भारती को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तीन दिन की सीबीआई पूछताछ के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। नीरज भारती को आज शिमला कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।