कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। सरकार ने इसे मिशन बिगिन अगेन का नाम दिया है। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की दुकाने खुली रहेंगी। वहीं, बाकी दूसरी दुकानों को ऑड-इवन सिस्टम के तहत खोला जाएगा। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में सीमित कर्मचारियों के साथ काम-काज जारी रहेगा।
बता दें कि इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहले ही कह दिया था की राज्य में 30 जून के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा। उन्होंने कहा था कि राज्य में अभी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है, इसलिए पाबंदियों में ढील नहीं दी जा सकती। राज्य में आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे रियायतें दी जाएंगी।