फेसबुक पोस्ट को लेकर गिरफ्तार पूर्व सीपीएस नीरज भारती को सीजेएम की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायाधीश के समक्ष 2 बजे नीरज भारती की ज़मानत पर सुनवाई होगी।
नीरज भारती इससे पहले चार दिन के रिमांड पर थे, जोकि आज पूरा हो रहा है। बता दें की 26 जून को नीरज भारती की गिरफ्तारी हुई थी। सोशल मीडिया पर देश विरोधी औऱ आपत्तिजनक सामाग्री पोस्ट करने के मामले में पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच सीआईडी शिमला ने नीरज भारती को गिरफ्तार किया था। नीरज भारती के खिलाफ शिमला में देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।