देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के साथ सीपीआईएम ने भी मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ सीपीआईएम ने शिमला डीसी कार्यालय के बाहर धरना दिया और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की तो वहीं युवा कांग्रेस शहरी ने रस्सी से गाड़ी खींचकर सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोला।
शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र बांशटु ने कहा की सरकार कोरोना संकट के दौर में लगातार पैट्रोल डीजल की क़ीमतो में लगातार वृद्धि कर रही है जिससे महंगाई बढ़ेगी। मंहगाई होने से इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। एक तरफ कोरोना वायरस से लोगों का व्यवसाय और रोजगार चला गया है जबकि दूसरी तरफ सरकार डीजल और पैट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है। यदि सरकार ने बढ़ी कीमतें वापस नहीं ली तो आने वाले समय मे युवा कांग्रेस इसके ख़िलाफ़ उग्र आंदोलन खड़ा करेगी।
उधर, सीपीआईएम शिमला शहरी के सचिव बलवीर पराशर ने बताया कि आज जब कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट रही है। ऐसे में डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी आम जनता की जेब में ढाका डालने का काम सरकार कर रही है। नेपाल को भारत से तेल जाता है औऱ वहां पेट्रोल डीजल सस्ता मिल रहा है। पड़ोसी देशों में भी भारत के मुक़ाबले कीमतें कम है। सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है।