जिला ऊना के थाना बंगाणा के तहत गांव तनोह में 11 केवी लाइन की तार टूटने से कंरट लगने के कारण गर्भवती भैंस की मौत हो गई। भैंस करीब 6-7 महीने की गर्भवती थी। यह भैंस संजीव कुमार (43) पुत्र रतन चंद की थी। गर्भवती भैंस की मौत होने से मालिक संजीव कुमार को करीब 70 हजार का नुकसान हुआ है। उधर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौतलब है कि कई बार ऐसे हादसों में पशुपालकों का नुकसान हुआ है। इससे पहले सोमवार को बिलासपुर में भी तूफान से तार टूट कर तालाब में जा गिरी थी जिस कारण तालाब में करंट आने से दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन फिर भी विभाग अपनी अनदेखी को नहीं सुधार रहा है। कहने को तो तारों के रखरखवा के लिए बिजली के लंबे लंबे कट लगाए जाते हैं लेकिन फिर भी तारों के लटकने कारण ऐसे हादसों का लोगों को सामना करना पड़ता है। सभी ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को तारों की व्यवस्था सही करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।