पिछले कई दिनों से प्रदेश कांग्रेस के बीच चल रही उठापटक, लंच डिप्लोमेसी, पत्र बम और इस्तीफों के बीच अब प्रदेश के पूर्व मंत्री रहे कौल सिंह बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि वह अपने-अपने इस्तीफे वापस ले लें, क्योंकि इस तरह से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरेगा। उनकी जो भी समस्या व मांगें हैं उसे कांग्रेस हाईकमान तक वह पहुंचाएंगे। हालांकि इस सारे घटनाक्रम का अगुवाई करने वाले ठाकुर कौल सिंह को ही माना जा रहा था और इसके पीछे पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का हाथ होने के भी चर्चे भी थी।
मगर अब बदले घटनाक्रम में मंगलवार को एक बयान जारी करके ठाकुर कौल सिंह ने कहा है कि आए दिन हिमाचल कांग्रेस में जो घटनाक्रम घटित हो रहा है। इससे कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होना स्वाभाविक है। किसी मसले के चलते पिछले कल 29 जून को मंडी जिला के कई कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा अपने पदों से इस्तीफ़ा भी दे डाला। लेकिन अब सुझाव निकल आया है और हाईकमान से इसकी बातचीत होगी।