महिला थाना ऊना के तहत एक दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला जिला के गांव बसदेहडा की एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज मांग करने के आरोप लगाया है। नवविवाहिता का कहना है कि उसकी शादी अप्रैल माह में हरदेव निवासी बसदेहडा से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही उसपर दहेज के लिए मानसिक दवाब डाला जाने लगा।
उसका कहना कि परेशान होकर उसके पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। नवविवाहिता ने अपने पति हरदेव, ससुर कुलदीप सिंह, सास मोहिंदर कौर, ननद हरजिंदर कौर, बलबिंद्र कौर और ननदोई हरमनजीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। एसपी ऊना कार्तिकेन गोकुल चंद्रन ने कहा कि मामले को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिस देश मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है वही धरातल पर सच्चाई कुछ और ही चित्रण दिखा रही है। आये दिन महिलायों के खिलाफ ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।