कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते कल ऊना में कोविड जांच को भेजे गए सैंपल में से 4 पॉजिटिव मामले आये है तो वहीं, 5 संक्रमितों के फॉलोअप में से 2 पॉजिटिव और 3 नेगेटिव मामले है। पहला मामला ऊना उपमंडल के संतोषगढ़ का है। जो दिल्ली से लौटा 51 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है। वहीं, ऊना मुख्यालय की चन्द्रलोक कालोनी की 29 और 25 वर्षीय दो सगी बहने पॉजिटिव पाई गई है यह दोनों परिवार सहित नोएडा से आई थी यह दोनों संस्थागत कवारन्टीन में है।
वहीं, चौथा पॉजिटिव मामला उपमंडल गगरेट के अंबोटा का है जिसमें दिल्ली से लौटी 31 बर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है यह भी संस्थागत क्वारनेटिन में है। जिला में पॉजिटिव की कुल संख्या 108 हुई जिसमें से 78 रिकवर हो चुके है और 30 एक्टिव केस है। ऊना में 4 माइग्रेटेड इन के मामले भी आये थे जिसमें से 3 रिकवर हो चुके है और 1 एक्टिव है।
बिलासपुर में दो और मामले पॉजिटिव आए हैं। जो मामले पॉजिटिव आए हैं वह दोनों ही संस्थागत कंवारटीन सैंटरों में रखे गए थे। एक मामला स्वारघाट के संस्थागत कंवारटीन में था जो बैंगलोर से 23 तारीख को आया था जिसकी उम्र 17 साल और वह नैणा देवी के मलेटा गांव का रहने वाला है ।
दूसरा मामला घुमारवीं उपमड़ल का है जो घुमारवीं के राधा स्वामी भवन मे कंवारटीन था और वह दिल्ली से 24 तारीख को आया है और 23 वर्षीय यह युवक गाहर गांव का रहने वाला है। इन दोनों युवकों को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर मे ले जाया गया है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दो मामले पॉजिटिव आए हैं उन्हें कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर मे ले जाया गया है ।