Follow Us:

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5.85 लाख के पार, 17 हजार से ज्यादा पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत में कोरोना को कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में 507 लोगों की मौतें हुई और 18 हजार 653 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के एक दिन में 18 हजार 653 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 85 हजार 493 पर पहुंच गई हैं। इनमें 2 लाख 20 हजार 114 सक्रिय मामले हैं जबकि 3 लाख 47 हजार 979 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 507 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 17 हजार 400 हो गई है।