Follow Us:

मंडी की ललिता शर्मा भारतीय खेल प्राधिकरण की क्षेत्रीय निदेशक बनीं

बीरबल शर्मा |

मंडी की ललिता शर्मा भारतीय खेल प्राधिकरण की क्षेत्रीय निदेशक के पद पर नियुक्त हुई हैं। वह पहली महिला क्षेत्रीय निदेशक होंगी। हिमाचल से किसी महिला को प्रथम बार यह मौका मिला है। पूरे मंडी क्षेत्र में ललिता शर्मा की इस नियुक्ति को लेकर बेहद खुशी का माहौल है। ललिता शर्मा मंडी सदर क्षेत्र के गांव रंधाड़ा की रहने वाली है। भारतीय खेल प्राधिकरण में उतर भारत से पहली महिला क्षेत्रीय निदेशक बनी हैं। ललिता ने पहली जुलाई को सोनीपत में अपना पद ग्रहण किया।

ललिता शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ कन्या पाठशाला मंडी और ग्रेजुएशन मंडी वल्लभ कॉलेज से पूरी की और फिर एमबीए की प्रदेश विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में हासिल की। वह 1989 से बतौर सहायक निदेशक पर बिलासपुर से उसने अपनी सेवाएं देनी शुरू की थी औऱ 2000 में वह उपनिदेशक बन कर धर्मशाला गईं। 2014 में वह मुख्य कार्यालय दिल्ली में निदेशक के पद पर तैनात हुई। अपनी तैनाती के दौरान बिलासपुर और धर्मशाला में उसने खेल ढांचा तैयार करने में बड़ा योगदान दिया।