जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में गुरुवार को भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ अभी जारी है। सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी जिसके बाद घुसपैठियों को पता चला। जवानों ने घुसपैठियों को ललकारा और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभी तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं।
इससे पहले सेना ने 23 जुलाई की सुबह उत्तर कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया था। सेना को इस दौरान एक आतंकी को मारने में भी सफलता मिली थी। पिछले 6 महीने में जम्मू कश्मीर में 100 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान रह रहकर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 21 जुलाई को ही जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में राइफलमैन जयद्रथ सिंह शहीद हो गए थे।