Follow Us:

88.78 फीसदी रहा CBSE का रिजल्ट, 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी हुए पास

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सीबीएसई ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस साल पांच प्रतिशत इजाफे के साथ रिज्लट 88.78 फीसदी रहा है। जानकारी के अनुसार इस साल सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 11 लाख 92 हजार 961 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 10 लाख 59 हजार 080 विद्यार्थी पास हो गए हैं।

इस बार रिजल्ट दूसरे तरीके से तैयार किया गया है। जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड के सभी एग्जाम दिए हैं, उनका रिजल्ट सामान्य रूप से आएगा। वहीं, जिन विद्यार्थी ने तीन से ज्यादा एग्जाम दिए हैं, उनकी बची हुई परीक्षा के लिए उनका रिजल्ट बेस्ट ऑफ थ्री के एवरेज नंबर के हिसाब से दिया जाएगा।

सीबीएसई  की 10वीं कक्षा के करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, वहीं 12वीं के लिए 12 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। जिनका रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। बता दें कि सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि बचे हुए एग्जाम के रिजल्ट विद्यार्थियों  के पहले हो चुकी परीक्षाओं और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किए जाएगा और 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा।