कोरोना काल के चलते बाहरी देशों में कई हिमाचली युवक फंसे हुए हैं। ऐसे में जिला ऊना के गांव कर्मपुर का युवक भी सऊदी अरब रोजगार के लिए गया था, लेकिन घर वापस आना उसके लिए चुनौती बन गया। जिस कंपनी के लिए विनय काम कर रहा है उसने भी उसकी मदद करने को मना कर दिया।
विनय के परिवार में माता-पिता-पत्नी औऱ दो छोटी बेटियां उनकी राह देख रही हैं। ऐसे में परिजनो की आवाज ऐसे हैदराबाद गल्फ एनआरआई कॉर्डिनेशन टी आर श्रीनिवास तक पहुंचाई गई और उन्होंने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए युवक की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कार्यवाही पूर्ण होने पर अब यह युवक 14 तारीख यानी कल को वतन वापसी करेगा।