टौणी देवी तहसील के तहत सहकारी सभा उटपुर में सचिव द्वारा महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ और हाथापाई का मामला गरमा गया है। शिकायतकर्ता महिला के मंगलवार को हमीरपुर में मेजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उधर, आरोपी की गिरफ़्तारी में हो रही देरी को लेकर विभिन्न महिला मंडल ओर संगठन उटपुर में बुधवार को सुबह धरना प्रदर्शन करेंगे।
शिकायतकर्ता महिला के पति जोकि टैक्सी चालक हैं, का कहना है कि आरोपी अब अपने बचाव में कई मनगढ़ंत बातें कर रहा। वहीं, आरोपी का कहना है कि उसने महिला से कोई छेड़छाड़ नहीं की है और उस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। इस बारे में एएसपी हमीरपुर विजय कुमार सकलानी ने सूचित किया है कि एफ़आईआर नंबर 63/20 दिनांक 10 जुलाई को धारा 354 के तहत थाना सुजानपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि एक महिला निवासी गांव व डाकघर उटपुर तहसील टौणीदेवी जिला हमीरपुर के ब्यान पर यह मामला पंजीकृत किया गया । महिला पिछले दो बर्ष से सहकारी सभा उटपुर में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत है। शिकायतकर्ता के अनुसार 27 जून को जब यह उक्त सोसायटी की रसोईघर में थी तो आरोपी सचिव ने इसके साथ हाथापाई और छेड़छाड़ की । एएसपी विजय कुमार के अनुसार जांच की जा रहीं है।