बिलासपुर में निजी बस ऑपरेटर्स ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया । इस दौरान ऑपरेटर्स ने अपनी गाड़ियों की चाबियां प्रशासन के माध्यम से सरकार को सौंपी और जमकर नारेबाजी भी की । जिला बिलासपुर में बस ऑपरेटर्स का कहना है सरकारी आदेशों के मुताबिक कि 60 फीसदी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निजी बस ऑपरेटर अपनी बसें नहीं चला सकते।
उन्होंने कहा कि सरकारी बसों की तरह निजी चालक और परिचालकों ओर उनके स्टाफ की भी इंश्योरेंस करवाएं । इसके साथ बसों की इंश्योरेंस जो समाप्त हो चुकी हैं उसे भी आगे बढाया जाए। क्योंकि कोविड-19 के चलते 4 महीनों से बस ऑपरेटर बिल्कुल खाली बैठे हैं ओर उनके पास पासिंग और इंश्योरेंस के पैसे देने के लिए भी पैसे नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके बैंक की किस्तें इंश्योरेंस और अन्य सुविधाएं उन्हें प्रदान की जाए।