Follow Us:

प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस बरत रही पूरी चौकसी, प्रदेश में आने वाले हर पर्यटक की हो रही जांच

मृत्युंजय पूरी |

पुलिस मैदान धर्मशाला के पास आज पुलिस विभाग द्वारा पौधा रोपण किया गया है। इस पौधा रोपण में डीआईजी नॉर्थ जोन संतोष पटियाल ने भी शिरकत की । उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि पेड़ जरूर लागयें ताकि बेहतर पर्यावरण को लोग अपना सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाओं में पुलिस द्वारा पूरी चौकसी बरती जा रही है।

डीआईजी नॉर्थ ज़ोन संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस मैदान धर्मशाला में आज पौधा रोपण किया है। इससे मैदान की खूबसूरती में भी इन पेड़ों का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन में भी पौधे लगाए जाते हैं। पेड़-पौधों का एक अपना महत्व है जिससे की हमें लाभ होता है। पेड़ पौधे हमें बीमारियों से भी बचाते हैं।

उन्होंने कहा की कोरोना वायरस को लेकर पुलिस विभाग द्वारा कांगड़ा चंबा ऊना की सीमाओं में पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है ताकि किसी प्रकार से कोई चूक न हो। संतोष पटियाल ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार के जो आदेश हैं उनका पालन किया जा रहा है । प्रदेश के अंदर आने वाले हर पर्यटक की कोरोना रिपोर्ट जांच की जा रही है ओर तभी प्रवेश दिया जा रहा है।