हर साल नगरोटा बगवां में होने वाला प्रसिद्ध बाल मेला इस बार नहीं होगा। महामारी के चलते पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बैठक के बाद ये निर्णय लिया है। इसकी बजाए नगरोटा बगवां की हर ब्लॉक में फलदार पौधे बांटे जाएंगे। 23 से लेकर 26 जुलाई तक बाल मेला कमेटी ने पौधे बांटने का लक्ष्य रखा है। 27 तारिख को ब्लड डोनेशन कैंप लगेगा जिसका आयोजन OBC भवन में होगा।
जीएस बाली ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चो का होता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते इसका आयोजन नहीं हो सकेगा। जैसे ही कोरोना खत्म होगा बच्चों को उपहार बांटे जाएंगे। बैठक से पहले जीएस बाली ने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की नए कार्यकर्ताओ को नियुक्ति पत्र बांटे। नगरोटा ब्लॉक कमेटी को 14 जॉन में बांटा गया और जॉन वाइज़ जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंपी गई।
वहीं, जीएस बाली ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2.5 साल में प्रदेश सरकार में 2.5 हजार लोगों को भी रोजगार नहीं मिला। कांग्रेस सरकार आते ही रोजगार के द्वार खोले जाएंगे। कुछ लोग मेरे स्वास्थ्य को लेकर अफ़वाह उड़ा रहे हैं लेकिन मैं पूरी तरह से फ़िट हूं। ये लोग अपनी सेहत की चिंता करें।