Follow Us:

कोविड-19 प्रवेश को लेकर सरकार के नए नियमों ने रोकी लगभग 21 हजार लोगों की राह

पी.चंद, शिमला |

कोविड-19 को लेकर बदल रहे नए नियमों के बीच हिमाचल आने के लिए आवेदन कर चुके सभी पंजीकृत लोगों का आवेदन रदद कर दिया गया है। लगभग 21 हजार लोगों ने हिमाचल आने के लिए अपना पंजीकरण करवाया था। अब हिमाचल आने वालों को नए सिरे से आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए इन लोगों को प्रस्थान और गंतव्य का पता प्रूफ सहित अपलोड करना होगा। आवेदन पहले की तरह कोविड ई-पास के सॉफ्टवेयर पर करना होगा। इसमें गलत जानकारी देने वालो के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज़ होगा।

चयनित हाई लोड 20 जगहों से आने वाले लोगों को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा। हिमाचलियों को 72 घण्टे की नेगटिव रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश की छूट दी है। परीक्षार्थियों, व्यापारियों औऱ जरूरी सेवा प्रदाताओं सहित तमाम चिन्हित श्रेणियों के लोगों को क्वारंटाइन से छूट लेने के लिए अपने दस्तावेज संलग्न करने होंगे। मसलन शादी, मृत्यु या बीमारी की सूरत में आवाजाही करने वाले लोगों को भी दस्तावेज दर्शाने होंगे।