सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्रों में टमाटर गोभी शिमला मिर्च औऱ मिर्ची आदि की नकदी फसलें तैयार हो रही है। जिनके किसान को मंडियों से अच्छे दाम मिल रहे है। सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह ऊपरी क्षेत्रों में आलू की फसलें औऱ मध्यवर्ती क्षेत्र में टमाटर गोभी, शिमला मिर्च के मिल रहे अच्छे दामों से समय समय पर अपना नगदी फसल आने पर खुश हैं। इस क्षेत्र में सब्ज़ियां किसानों की आय का मुख्य साधन है जिससे इनके परिवार औऱ बच्चों की पढ़ाई का खर्चा चलता है।
किसान सुरेंद्र सिंह कश्यप ,बाबूराम, जसवंत सिंह और सपना कश्यप का कहना है कि इन फसलों में उनके पूरे परिवार कि कड़ी मेहनत लगती है। उसके बाद जब उन्हें मंडियों में उचित दाम न मिले तो दुःख होता है। लेकिन इस बार उनकी मेहनत के अच्छे दाम मिल रहे है। जिससे उनका परिवार का खर्चा चलाना आसान लग रहा हैं।