राम मंदिर के भूमिपूजन की तारीख तय हो गई है। शनिवार को राम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में भूमिपूजन के लिए 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख तय करके प्रधानमंत्री को भेज दी गई है। ट्रस्ट चाहता है कि पीएम मोदी इन दो में से किसी दिन अयोध्या आएं और भूमि पूजन में हिस्सा लें। इसके बाद ही राम मंदिर का काम शुरू होगा। शिलान्यास की तारीख पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय को लेना है की कौन सी तारीख को राम मंदिर का भूमी पूजन होगा।
इसके साथ ही मंदिर की ऊंचाई और निर्माण की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। अब राम मंदिर में 5 गुंबद बनाने का फैसला किया गया है। राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद इसके निर्माण को लेकर संशय बरकरार था। लेकिन शनिवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में इसको लेकर अहम फैसले हुए।