हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष चिकित्सक संघ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमित कपूर की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। मुख्यमंत्री से मिलकर संघ ने मांग उठाई की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में नियुक्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष चिकित्सकों को प्रदेश सेवा में लिया जाए क्योंकि लगभग 4 वर्षों से यह चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग में उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोविड-19 कोरोनावायरस के इस माहौल में यह चिकित्सक कोविड केयर सेंटर और कोरोना सेंपलिंग में लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमित कपूर ने कहा कि सभी आयुष चिकित्सक सरकार द्वारा कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए सरकार के साथ है और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी सरकार की हर योजना को लोगों के घर द्वार तक पहुंचाएंगे।