जिला ऊना के गांव पंजाबर में एक महिला की सर्पदंश से मौत होने का मामला सामने आया है। महिला शीला देवी पत्नी किशन चंद पंजाबर की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार महिला अपने घर में रोजमर्रा के कार्यो में व्यस्त थी झाड़ू लगते समय उसके हाथ पर सांप ने डस दिया। परिजनों ने आनन-फानन में महिला को नजदीकी अस्पताल पंहुचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि काटने के बाद 10 मिनट में ही महिला की मौत हो गई थी।
पंडोगा चोंकी इंचार्ज रविन्द्र ने बताया कि महिला घर पर ही थी जिसकी पहचान शीला देवी पत्नी किशन चंद उम्र 80 साल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। जिला में बरसात के मौसम के चलते ऐसे अनेकों मामले देखने को मिलते है। लेकिन सुविधा न होने के कारण कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में सर्पदंश के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा देना सरकार और जिला प्रशासन की प्राथमिकता बनती है।