Follow Us:

उड़ान -2 के तहत संजौली हेलीपोर्ट से जल्द शुरू हो सकती है उड़ान, CM ने किया हेलीपोर्ट का दौरा किया

पी.चंद, शिमला |

कोरोना काल के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हवाई उड़ानों की तरफ ज़्यादा ध्यान दे रहे है।  शिमला के संजौली में बन रहे हेलीपोर्ट का निरीक्षण करने दल बल सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंच गए। हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य को देखने के बाद मीडिया से रूबरू मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान- 2 के तहत शिमला से जल्द उड़ाने शुरू होने की उम्मीद है। क्योंकि संजौली हेलीपोर्ट का काम प्रगति पर है। जिसके सिंतबर माह में पूरा होने की उम्मीद है। इस हेलीपोर्ट में सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला के अलावा मंडी औऱ रामपुर हेलीपोर्ट बनाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। शिमला से जुब्बल एयरपोर्ट की दूरी थोड़ी ज़्यादा है। अब संजौली में हेलीपोर्ट बनने से यहां से उड़ान हो सकेगी। हेलीपोर्ट के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने शिमला मॉल रोड़ बैंटनी कैंसल का भी मुआयना किया औऱ कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।