कोरोना संकट के दौरान, वायरस के प्रसार को रोकने के लिये मंदिरों के कपाट बंद हैं । मंदिरों में आम भक्तों के जुटने की इजाजत नहीं है । पुजारी दैनिक पूजा पाठ कर रहे हैं । हिंदू धर्म में सावन महीने का महत्व बहुत ज्यादा है । ऐसे में मंदिरों के बंद होने के बावजूद भी छोटी काषी मंडी में श्रावण महोत्सव की पूजा अर्चना शुरु हो चुकी है।
इस दौरान भले ही मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पा रहे हैं । मंदिर के कपाट बंद हैं । इसके बावजूद पुजारी और अन्य संबंध लोग पूजा अर्चना नियमित रुप से कर रहे हैं। मंडी के शताब्दी पुराने महामृत्युंज्य मंदिर में पुजारी प्रसाद स्वरुप खीर का भोग पहले भगवान को लगाते हैं । फिर आस पास के लोगों में प्रसाद का वितरण किया जाता है । वहीं हनुमान घाट ब्यास नदी किनारे स्थित एकादष रूद्र मंदिर में भी कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए पुजारी भक्तों को प्रसाद वितरण करते हैं ।