Follow Us:

शिमला में 2 नए मामले आए सामने, 73 पहुंची पॉजिटिव की संख्या, 27 एक्टिव

पी.चंद, शिमला |

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मेहंदली में आजमगढ़ से आए 2 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दोनों को क्वारंटाइन में रखा गया था। मेहंदली को सील कर दिया गया है।

बिलासपुर में दंपति सहित 3 मामले पॉजिटिव

जिला बिलासपुर में पिछले पेंडिंग रिपोर्ट में से तीन मामले पॉजिटिव आए हैं। जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है। कोरोना पॉजिटिव में 42 वर्षीय व्यक्ति नागालैंड से 13 जुलाई को आया था। जिसे होम कंवारटीन  किया गया था जो कि गांव दून तहसील झंडुत्ता का रहने वाला है ।

जबकि एक अन्य दो मामले दंपति है जो 31 वर्षीय व्यक्ति जो कि 13 जुलाई को दिल्ली से आया था जिसे होम कंवारटीन किया गया था यह गांव कसोल मोरसंगी तहसील घुमारवीं का रहने वाला है औऱ इसकी पत्नी  27 वर्षीय महिला यह दिल्ली से आई थी इसे भी होमकंवारटीन किया गया था। यह महिला गर्भवती है जिस कारण इन पति पत्नी को होम कंवारटीन किया गया था। उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन तीनों को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर लाया जा रहा है।