Follow Us:

इंदु गोस्वामी सहित आज 44 राज्यसभा सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बुधवार को राज्यसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। कोरोना के चलते शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादे अंदाज में आयोजित किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा गया। आज 44 सदस्यों ने राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली। हिमाचल से बीजेपी की इंदु गोस्वामी ने भी पहली बार राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली । राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के चेंबर में सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

बता दें कि 20 राज्यों से चुने हुए कुल 61 सांसदों ने शपथ लेनी है। जिनमें से आज 44 सांसदों ने शपथ ली। इनमें से 43 सदस्य पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं। अब सदन में बीजेपी सांसदों की संख्या 75 से बढ़कर 86 हो गई है। शपथ लेने वालों में बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली।