नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कार्यकर्ताओं से कोरोना महामारी से बचाव के लिए आग्रह किया और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने को कहा। हर साल नगरोटा में होने वाले प्रसिद्ध बाल मेले के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के चलते यह मेला आयोजित नहीं होगा। लेकिन कोरोना महामारी के चलते आ रही खून की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही नगरोटा के हर गांव के हर व्यक्ति को फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने नगरोटा के ओबीसी भवन के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
वहीं, जीएस बाली ने कहा कि ये महामारी किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। पिछले कल सीएम कार्यालय में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आया और उसके बाद सीएम और अन्य कई अधिकारीयों को आइसोलेट होने पड़ा। ऐसे में सभी को इस महामारी से बचने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करते रहना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो।