Follow Us:

कांगड़ा में मनरेगा जॉब कार्ड के सत्यापन के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान: एडीसी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा में मनरेगा जॉब कार्ड के सत्यापन और अद्यतन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पंचायतों से आ रही मनरेगा सम्बंधित शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है की जिला की सभी 748 पंचायतों के सभी मनरेगा जॉब कार्ड का सत्यापन करवाया जाए जिससे कि जॉब कार्ड का दुरुपयोग न हो सके। इस अभियान के दौरान मृत व्यक्तियों के और शादी या अन्य कारण से पंचायत से स्थायी रूप से गए हुए व्यक्तियों के नाम यदि जॉब कार्ड से हटाया नहीं गया है तो उन्हें हटाया जाएगा और जॉब कार्ड में मनरेगा के अंतर्गत किए गए काम का ब्यौरा अंकित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जॉब कार्ड के सत्यापन और अद्यतन न होने पर उनके दुरुपयोग और सरकारी धन के गबन की सम्भावना रहती है। इस अभियान के फलस्वरूप फील्ड में हो रहे मनरेगा के कामों में सरकारी धन के दुरुपयोग की सम्भावनाएं कम होंगी। इस अभियान के लिए ग्राम रोजगार सेवक और खंड विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी निश्चित की गई है और उन्हें यह प्रक्रिया 21 दिन में पूर्ण करनी होगी। वर्तमान में काँगड़ा जिले में कुल 266,399 जॉब कार्ड हैं जिनमें से 137,981 जॉब कार्ड सक्रिय हैं। इस अभियान के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा के कार्यालय से आदेश जारी हो चुके हैं।