Follow Us:

13 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में कोरोना के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। आज एक बार फिर कोरोना के मामलों ने रेकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में करीब 50 हजार मामले सामने आए हैं और 740 और लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले कोरोना के 49 हजार 310 कोरोना के मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 87 हजार 945 हो गई है।

वहीं, 24 घंटों में 740 लोगों की मौत होने से अबतक कुल मृतकों की संख्या 30 हजार 601 लोग हो गई है। करीब 13 लाख केसों में से 8 लाख 17 हजार 209 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस समय देश में 4 लाख 40 हजार 135 ऐक्टिव केस हैं।