राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल के भवन का निर्माण कार्य जून 2017 में लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया था। इसे पूरा करने का समय 2 साल रखा गया था लेकिन 2 साल से अधिक समय हो गया है लेकिन भवन निर्माण का कार्य अभी आधा ही हुआ है। इस भवन निर्माण में देरी को लेकर स्थानीय लोगों और अभिभावकों में गहरा रोष है। यह निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण राजकीय महाविद्यालय की कक्षाएं सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कमरों में चल रही हैं।
बीते सत्र में महाविद्यालय में करीब 150 विद्यार्थियों ने शिक्षा ग्रहण की स्थानीय लोगों और क्षेत्र के अभिभावकों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता बताया कि इस भवन निर्माण का काम का निर्धारित समय करीब 1 साल पहले खत्म हो चुका था। अब इस भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2021 तक रखा गया है।