Follow Us:

भारत में 16.38 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत में कोरोना वारयस तेजी से पांव पसारता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55 हजार 079  मामले आए हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख  38 हजार 871 पर पहुंच गए हैं।

वहीं, एक दिन में कोरोना से 779 लोगों की मौत हुई होने से मरने वालों की संख्या अब तक 35 हजार 747 लोग जान गंवा चुके हैं। मौत का आंकड़ा इतना अधिक हो गया है कि भारत इटली को पीछे छोड़ पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।

इसके अलावा देश में इस समय 10 लाख 57 हजार लोगों ने इस संक्रमण से मुक्ति पा ली है। वहीं, इस समय देश में कोरोना के 5 लाख 45 हजार 318 एक्टिव मामले हैं।