Follow Us:

जिला ऊना के मेगा प्रोजेक्ट्स की नियमित मॉनिटरिंग आवश्यकः अनुराग ठाकुर

दिक्षा बैंस |

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऊना जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, ट्रिपल आईटी और जिला के लिए स्वीकृत अन्य मेगा प्रोजेक्ट्स की नियमित मॉनिटरिंग आवश्यक है। बैठक में समिति से संबंधित विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई, जिन पर अनुराग ठाकुर ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

अनुराग ठाकुर ने जिला के सभी मेगा प्रोजेक्ट्स पर एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए, ताकि इन परियोजनाएं की प्रगति के संबंध में नियमित तौर पर जानकारी प्राप्त होती रहे। उन्होंने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट जिला में विकास की गति को तेज कर सकते हैं, इसलिए इनके निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई है लेकिन हमें मिलकर प्रयास करने होंगे और नए विचार तथा नई सोच के साथ कार्य करना होगा।

बैठक में अनुराग ठाकुर ने जिला ऊना के लिंगानुपात में सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऊना जिला का लिंगानुपात बढ़कर 923 पहुंच गया है, जो पहले चिंताजनक रूप से 873 था। उन्होंने इसके लिए जिलावासियों को बधाई दी और कहा कि अभी इस दिशा में और प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला ऊना में कोविड की स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की।